एन आई एन

पिथौरागढ़। राज्य स्तरीय अबेकस और मानसिक अंकगणित प्रतियोगिता में इस बार मानस स्कूल के विद्यार्थी छाये रहे। 20 अप्रैल को जीबी पंत विश्वविद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में मानस एकेडमी की यशिका सिंह, चिरंजीवी जोशी, भावेश अधिकारी चैंपियन रहे। मानस एकेडमी के संचित मल्ल, जय पांडे को उपविजेता का खिताब मिला। एपीएस की माही रावत भी उपविजेता रही। सेकंड रनर अप में मानस एकेडमी के विवान मल्ल, थर्ड रनर अप में एशियन एकेडमी की भूमिका चंद, लोकांश सिंह, सोरवैली स्कूल की दीप्ति बिष्ट , मानस एकेडमी के विवान मल्ल, फोर्थ रनर अप मानस एकेडमी के कार्तिक सिंह, मेघा पांडे और जय पांडे रहे।

error: Content is protected !!