एन आई एन
पिथौरागढ़। मुनस्यारी तहसील के खसियाबाडा ग्राम सभा की समस्याओं को लेकर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता हिमांशु मपवाल और लवराज कुमार की अगुवाई में लोग सोमवार को जिलाधिकारी से मिले। युवाओं ने खसियाबगड से रूपसी बगड़ तक सड़क पर डामरीकरण कराने, पेयजल और सार्वजनिक शौचालय की दिक्कत दूर किये जाने की मांग की। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने इन मांगों पर कार्रवाई का भरोसा दिया।

error: Content is protected !!