एन आई एन

पिथौरागढ़| नशा मुक्ति अभियान के लिए ज्ञान प्रकाश संस्कृत पुस्तकालय की नई मुहिया रंग ला रही है। पुस्तकालय के निदेशक डॉ पीतांबर अवस्थी ने नशा मुक्त विवाह करने वाले परिवारों को सम्मानित करने किया ऐलान किया था, रविवार को आशीर्वाद विवाह घर में आदित्य और विशाखा के विवाह को पूरी तरह नशा मुक्त रखा गया। डॉ. अवस्थी ने वर वधू के परिजन लक्ष्मी दत्त तिवारी बसंत बल्लभ तिवारी नीलम तिवारी को नशा मुक्ति कैलेंडर भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंजुला अवस्थी रेखा जोशी सदानंद जोशी डॉ. नीरज जोशी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!