एन आई एन
पिथौरागढ़! प्रधानाचार्य मोहन पाठक की परिणय पौध मुहिम आगे बढ़ रही है। रविवार को चैंसर निवासी शिक्षक दंपति सुमन डसीला और भूपेंद्र सिंह डसीला के पुत्र मोहित का विवाह हल्द्वानी निवासी सुप्रिया के साथ संपन्न हुआ। सात फेरों के बाद वर वधू ने प्रधानाचार्य महोदय चंद्र पाठक की पर्यावरण संरक्षण मुहिम में शामिल होकर परिणय पौध लगाया। सुप्रिया ने पौध लगाकर अपनी माता सुमन धौनी और पिता कुंदन सिंह धौनी को सौंपि माता-पिता ने कहा कि यह पौध उन्हें अपनी बिटिया की याद दिलाता रहेगा। वह इसकी देखभाल बेटी की तरह करेंगे।