न्यूज आईएन
खटीमा। सत्रहमील मझौला पोलीगंज अस्पताल के पास गन्ने की पतई से भरे ट्रैक्टर ट्राली में अचानक आग लग गई। जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। वहां जाकर देखा तो हल्दी फार्म निवासी सुलेमान हसन के गन्ने की पतई से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में आग लगी हुई थी। ट्रैक्टर में हाइड्रॉलिक ट्रॉली होने के कारण फायर यूनिट के पहुंचने से पहले ट्रैक्टर चालक द्वारा पतई को सड़क किनारे खाली कर दिया गया था। फायर यूनिट द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पंपिंग कर एक होज पाइप फैलाकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। फायर ब्रिगेड टीम ने बताया कि उक्त अग्निकांड में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
मृदुल पांडेय
खटीमा।