एन आई एन
पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने शुक्रवार को न्यायालय परिसर में कार्यशाला का आयोजन कर कार्य स्थलों पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न से संबंधित अधिनियम की जानकारी दी। प्राधिकरण सचिव मंजू देवी ने उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करने के तरीकों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत आंतरिक शिकायत समिति में तीन माह के भीतर दर्ज की जा सकती है। उन्होंने इसके लिए बनाए गए शी बॉक्स पोर्टल के बारे में भी बताया। कार्यशाला में बार संघ अध्यक्ष मोहन चंद्र भट्ट सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।