एन आई एन
पिथौरागढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नगर के अनुसूचित जाति महिला छात्रावास में कार्यक्रम का आयोजन कर डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके कार्यों को याद किया गया। देर सांय अंबेडकर छात्रावास पुलिस लाइन में छात्रों और कार्यकर्ताओं ने सहभोज का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिला संयोजक इंद्र सिंह बथ्याल ने कहा कि पहले छात्रों को भोजन के लिए सिर्फ 67 रुपए मिलते थे। अभाविप ने इस समस्या को समाज कल्याण मंत्री के सामने रखा था, उसके बाद यह धनराशि बढाकर 150 रुपए कर दी गई है।

error: Content is protected !!