न्यूज आईएन
खटीमा। क्षेत्र के ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी द्वारा एसएसबी के जवानों सहित 111 फीट ऊंचे तिरंगे को स्थापित कर अनावरण किया गया। इसके अलावा ब्लॉक परिसर के प्रांगण में देश को आजादी दिलाने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद भगत सिंह, शहीद ऊधम सिंह, डॉ भीमराव आंबेडकर, भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम , महाराणा प्रताप ,नेताजी सुभाष चंद्र बोस, पंडित गोविंद बल्लभ पंत आदि महान विभूतियों की मूर्तियों को स्थापित कर इनका अनावरण किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न कवियों द्वारा महान क्रांतिकारी शहीदों एवं उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़ी कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी ने बताया कि शहीद क्रांतिकारी एवं महान विभूतियों की मूर्ति स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य आने वाली युवा पीढ़ी को देश को आजादी दिलाने वाले ऐसे महान क्रांतिकारियो की वीर गाथाओं से अवगत कराने के साथ ही उनके बारे में जानकारी देना है। वहीं ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की अंतिम बैठक भी आयोजित की गई। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख नामधारी ने पांच वर्षों के कार्यकाल में पूरे ब्लॉक क्षेत्र में यात्रियों के लिए दो हजार कुर्सियां, एक हजार स्ट्रीट लाइट शहर लगभग दो हजार सोलर लाइट, शहीद द्वार, पुलिया निर्माण और बाढ़ सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग से ब्लॉक खटीमा में करोड़ों की लागू हुई योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर साधु सिंह नामधारी, दान सिंह राणा, सतीश गोयल, रमेश चंद्र जोशी, विमला मुंडेला, मनोज वाधवा, हरभजन सिंह खिंडा, सरदार अमरजीत सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!