बढ़ालू गांव में लगी महिलाओं के नाम की नेम प्लेट
एन आई एन
पिथौरागढ़। जिले में मूनाकोट ब्लॉक के ग्राम पंचायत बढ़ालू ने एक नया अध्याय लिखा है, जहां ग्राम प्रधान दिवाकर जोशी ने अपने मानदेय से प्रत्येक परिवार की बालिका और महिला के नाम से नेम प्लेट लगाने की शुरुआत की है, यह राज्य का पहला ऐसा गांव होगा जहां 228 परिवारों के घरों के आगे उनके महिला मुखिया के नाम से नेम प्लेट लगी होगी, आज पंचायत घर में हुए एक कार्यक्रम में 75 महिलाओं को नेम प्लेट देने के साथ ही लगाई गई, उन्होंने बताया इस योजना से जहां महिला सशक्तिकरण, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे को बल मिलेगा। वही ग्राम सभा की अलग पहचान भी बनेगी। प्रधान ने बताया मानदेय का प्रयोग करने के बाद जो भी अतिरिक्त खर्चा लगेगा, वह अपने निजी संसाधनों से खर्च का वहन करेंगे, उन्होंने बताया जल्द पूरी ग्राम सभा के हर घर में नेम प्लेट लग जाएगी। सभी नेम प्लेट ऐपण के डिजाइन में बनी हुई है।ग्राम सभा की अनूठी पहल का क्षेत्र सहित जिले वासियों ने स्वागत किया है।