सीएम 11:15 में पिथौरागढ़ पहुंचे और 2:40 में देहरादून को लौटे
एन आई एन
पिथौरागढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को 11:15 बजे नैनी सैनी एयरपोर्ट पिथौरागढ़ पर स्टेट प्लेन से पहुंचे, उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, कपकोट के विधायक सुरेश गाढ़िया, पिथौरागढ़ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बल्दिया भी पिथौरागढ़ पहुंचे। मुख्यमंत्री कुछ देर डीआरडीए के गैस्ट हाउस में रूके, कुछ देर बाद ऐंचोली पहुंचकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल हुए। कलेक्ट्रेट पहुंच कर उन्होंने विकास योजनाओं की समीक्षा की ओर अधिकारियों को निर्धारित समय पर पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के कार्यों के संबंध में जिला अधिकारी से जानकारी ली, और जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इससे पहले उन्होंने कापी टैबलेट बुक का विमोचन किया और जिला प्रशासन द्वारा बनाई सुशासन हेल्पलाइन पोर्टल का बटन दबाकर शुरुआत की। बैठक में पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर ने क्वारबन में पुल का निर्माण अविलंब शुरू करने, बेस चिकित्सालय के लिए रेशम फार्म से सड़क बनाये जाने की मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी। मुख्यमंत्री ने दोनों मांगों पर कार्रवाई का भरोसा दिया। बैठक में केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा से टनकपुर जौलजीबी सड़क का काम जल्द पूरा करने का आग्रह किया। बैठक के बाद अजय टम्टा ने कहा आज की बैठक के बाद जिले के विकास कार्यों में तीव्रता आएगी, धारचूला विधायक हरीश धामी ने कहा मुख्यमंत्री पिथौरागढ़ के विकास कार्यक्रम में गहरी रुचि ले रहे हैं, इसलिए उन्होंने मेडिकल कॉलेज का जल्द से निर्माण कार्य करने की निर्देश दिए हैं। बैठक में गंगोलीहाट के विधायक फकीर राम टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, दर्जा मंत्री गणेश भंडारी, भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी, धारचूला के ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी, जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर दीपक सैनी, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, अपर जिलाधिकारी डॉक्टर शिव कुमार बर्नवाल सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री जाखनी पहुंचकर विधायक बिशन सिंह चुफाल के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल हुए इसके बाद मुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा 2.40 बजे नैनी सैनी एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना हो गए।