एन आई एन
पिथौरागढ़। जिले में चल रही प्रादेशिक भर्ती में उमड़ रही युवाओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। मंगलवार को जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी और पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। जिला अधिकारी ने कहा कि कल रात्रि से 3000 युवा पिथौरागढ आ चुके हैं युवाओं के आवागमन की सुविधा को देखते हुए टनकपुर और हल्द्वानी रूटों पर 75 अतिरिक्त बसों के साथ ही 225 टैक्सियां लगाई गई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के जो युवा पिथौरागढ़ भर्ती में शामिल नहीं हो पा रहे हैं वह बिहार के दानपुर में होने वाली भर्ती में भाग ले सकते हैं। युवाओं के आवागमन के लिए 50 स्कूली बसों को भी लगाया गया है। एपीएस मैदान में अस्थाई बस अड्डा बना दिया गया है। यहीं से भर्ती से लौटने वाले युवा वापस मैदान की ओर जाएंगे। 10000 युवाओं के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। भर्ती स्थल के आसपास के चार विद्यालयों में 4000 युवाओं के रहने के इंतजाम कर दिए गए हैं इसके साथ ही बारात घरों को भी खोला गया है युवाओं को ₹70 में बेहतर क्वालिटी का खाना देने के लिए कई जगह लंगर लगाये गये हैं होटल में युवाओं के लिए 200 प्रति बेड का किराया निर्धारित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए 150 पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है मोबाइल पुलिस नगर में लगातार गश्त कर रही है।