न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जोशा गांधीनगर में जूनियर हाई स्कूल खोले जाने की मांग को लेकर 2 अक्टूबर से शुरू होने वाला क्रमिक अनशन अधिकारियों के आश्वासन के बाद टल गया है। ग्रामीण लंबे समय से गांव में जूनियर हाई स्कूल खोले जाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने दो अक्टूबर से खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनशन की चेतावनी दी थी। ग्रामीण जुलूस लेकर कार्यालय पहुंच भी गए इस बीच खंड शिक्षा अधिकारी ने ग्रामीणों से वार्ता की और उन्हें शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया पूर्व प्रधान बसंत राम आर्य, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष बलवीर राम, उपाध्यक्ष नंदन वजेता, प्रेम राम, सुंदर राम, मनोज राम, नेत्र राम, त्रिलोक राम, अजय कुमार ने कहा कि एक माह के भीतर विद्यालय खोलने की कार्रवाई शुरू नहीं हुई तो ग्रामीण फिर अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे।