न्यूज आईएन
खटीमा। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंडिया में सीएमओ मनोज शर्मा के निर्देशन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें खटीमा स्वास्थ्य टीम द्वारा एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक टी3 कैंप लगाया गया । इसके अंतर्गत 5 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों की हीमोग्लोबिन की जांच की गई। जिसमें कुल 150 बच्चों के हीमोग्लोबिन की जांच की गई।इस दौरान डॉ संदीप द्वारा किशोर किशोरियों में एनीमिया के कारण एवं उससे शरीर पर होने वाले लक्षणों एवं उससे बचने उपाय के बारे में चर्चा की गई। महिला चिकित्सक डॉ शैलजा पाण्डेय द्वारा किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता की जानकारियां दी गई। कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंडिया सोनू मैडम, गीता सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!