न्यूज आईएन
खटीमा। केन्द्रीय विद्यालय बंडिया में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ब्लॉक खटीमा की टीम बी के द्धारा स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। टीम में मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर संदीप, डॉ शैलजा पांडेय और नर्सिंग ऑफिसर निर्मला के द्धारा विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों का वजन, लंबाई, हिमोग्लोबिन टेस्ट किया गया। इसके अलावा निशुल्क औषधि वितरित की गई। लेडी मेडिकल डॉक्टर शैलजा पांडेय द्वारा बच्चों को न्यूट्रीशन, हाइजीन, स्वास्थ्य, हाथ धोने की विधि के बारे में बताया गया। बच्चों को रक्त अल्पता से बचने के उपाय पर चर्चा की साथ ही साथ छात्राओं में होने वाली माहवारी के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान सफाई के प्रति विशेष ध्यान रखने की अपील की। स्टाफ नर्स निर्मला द्वारा बच्चों का हिमोग्लोबिन जांच की गई। इस दौरान काउन्सलर विजेता पाण्डेय , विद्यालय के प्राचार्य त्रिभुवन आर्य सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

मृदुल पाण्डेय
खटीमा।

error: Content is protected !!