न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिले में नशा मुक्ति अभियान के संचालक डॉ. पीतांबर अवस्थी ने गुरुवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें नशा मुक्ति पर लिखी पुस्तक जिंदगी जरूरी है और नशा मुक्ति पोस्टर भेंट किया। उन्होंने बताया कि जिले में अभियान को 21 वर्ष पूरे हो चुके हैं। जिलाधिकारी ने डॉ. अवस्थी के प्रयासों की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। जिलाधिकारी से मुलाकात के बाद डा. अवस्थी ने कहा कि नशा आज एक बड़ी समस्या बन कर सामने आ गया है। मुख्यमंत्री ने 20-25 तक राज्य को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया है। इसके लिए सभी लोगों को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे।