न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पिथौरागढ़ जिले में बिजली विहीन, शौचालय विहीन, पेयजल विहीन और जर्जर हाल विद्यालय भवनों की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय में मरम्मत और निर्माण कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री ने मानसून काल में जनपद में आपदा से हुए नुकसान और राहत और बचाव कार्यों की जानकारी को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पिथौरागढ़ से मुख्य विकास अधिकारी दीपक सैनी ने शिक्षा मंत्री को जानकारियां दी। बैठक में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!