न्यूज आईएन
खटीमा। केंद्रीय विद्यालय खटीमा में विद्यालय प्रबंधन समिति की दूसरी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार हिमांशु जोशी ने की। कुमाऊनी वेशभूषा में विद्यालय के विद्यार्थियों ने उनका हरित स्वागत किया। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक नकुल चंद्र ने संगोष्ठी का प्रारंभ करते हुए केंद्रीय विद्यालय के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उसके उसके पश्चात प्राचार्य त्रिभुवन प्रकाश आर्य ने पिछली संगोष्ठी के निर्णय के क्रियान्वयन के बारे में बताया और मीटिंग के एजेंडा पॉइंट्स पर चर्चा की ।
इस संगोष्ठी के मुख्य बिंदुओं में केंद्रीय विद्यालय खटीमा के नव निर्माणाधीन भवन के बारे में जानकारी, सत्र 2024 : 25 के बजट एवं कक्षा 10 के विद्यार्थी जो की पहली बार बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
संगोष्ठी में विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कुछ वस्तुओं जैसे फर्नीचर, डेस्कटॉप खेल के समान इत्यादि खरीदने की अनुमति प्रदान की गई ।संगोष्ठी में विद्यालय प्रबंधन समिति के एम एल सरोज, चंदन कुमार, प्रणय राठौर, पूजा पंत
सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

मृदुल पाण्डेय
खटीमा।

error: Content is protected !!