न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कल से रामलीला मैदान में तीन दिवसीय मेले का आयोजन होगा। मेले में पीएम विश्वकर्मू योजना के तहत चयनित कारीगर अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगायेंगे। इस संबंध में आज दिल्ली से आए अपर निदेशक रमेश यादव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य परंपरागत कारीगरी के व्यवसाय में लगे लोगों को समृद्ध बनाना है, उन्हें एक मंच पर लाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से यह मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले के जरिए कारीगर अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे, अपना मार्केट बढ़ा सकेंगे साथ ही अपने उत्पादों को और बेहतर करने की जानकारी भी ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन देशभर में 100 स्थानों पर किए जा रहे हैं जो विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर तक चलेंगे।

error: Content is protected !!