न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। नगर के ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी पर्वत धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के संस्थापक एडवोकेट मनोज कुमार जोशी, प्रबंधक कनिका जोशी, प्रधानाचार्य रुचि मेहता, उप प्रधानाचार्य संगीता खत्री ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों ने भगवान कृष्ण और राधा के जीवन पर आधारित तमाम प्रसंगों को मंच पर मंचित किया। कार्यक्रम का संचालन दिव्यांशी धामी और जिया भंडारी ने किया। बच्चों के बीच राधा कृष्ण वेशभूषा की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कराई गई। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नर्सरी के वेदांत प्रथम, कार्तिक द्वितीय, मयंक तृतीय और शगुन ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सफल अन्य प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।