न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। ब्रह्मा कुमारीज राजयोग केंद्र चिमस्यानौला में सोमवार को रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। दीप प्रज्जवलन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में बीके रिया ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। बीके उमा पाठक ने कहा की रक्षा बंधन पवित्रता के सूत्र में बंधने का त्यौहार है। उन्होंने अलौकिक रक्षाबंधन मनाने का महत्व भी समझाया। डॉ. भागीरथी गर्ब्याल ने अपने विचार रखे। यामिनी ने राखी पर स्वरचित गीत सुनाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। बीके दिया ने रक्षाबंधन से जुड़ी पौराणिक कथाओं का वाचन किया। कार्यक्रम में तमाम बहनें शामिल हुई।