न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। चार कुमाऊं रेजीमेंट के शहीद हवलदार कुंदन सिंह खडायत की 24 वीं पुण्यतिथि पर आज परिजनों, पूर्व सैनिकों और आम जनता ने उन्हें वड्डा के मड़ेगांव में श्रद्धांजलि दी। कुंदन कुमार आज ही के दिन कश्मीर क्षेत्र में अपनी वीरता का परिचय देते हुए शहीद हो गए थे। 12 कुमाऊं रेजीमेंट के सूबेदार भीम सिंह के नेतृत्व में जवानों ने रीत लेईंग परेड का आयोजन किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन की ओर से शहीद की माता को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बेहतरीन कार्य के लिए मढेगांव की महिला मंगल दल को भी पूर्व सैनिकों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक मयूख भट्ट, दीवान सिंह, लक्ष्मण सिंह गोबाडी, तनुजा खडायत, पुष्पा खडायत, ललित मोहन, गोविंद राम, ओम प्रकाश, देवेंद्र सिंह बिष्ट, विक्रम सिंह, राजेंद्र प्रसाद, नवीन चंद्र जोशी, शहीद के बड़े भाई कैलाश खड़ायत आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भुपाल चंद और लक्ष्मण सिंह देऊपा ने किया।