न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिला अर्थ एवं संख्या विभाग में बुधवार को मतदाता जागरूकता विषय पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी निरंजन प्रसाद ने मतदाता पंजीकरण ,मतदान प्रक्रिया मतदान का महत्व कम मतदान के कारण मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं का संक्षिप्त विवरण भी दिया। उन्होंने बताया कि चुनाव के पश्चात एंड लाइन सर्वे के तहत चयनित मतदान केदो के मतदाताओं के दृष्टिकोण को लेकर सर्वे कराया जा रहा है। राज्य स्तर से नामित अर्थ एवं संख्या अधिकारी गोपाल गुप्ता, लक्ष्मी चंद मधुरमणी ने मतदाताओं से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर उनके सुझाव लिए। इस अवसर पर अपर संख्या अधिकारी चंद्रेश पांडे पार्वती ग्वाल और निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।