न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। मूनाकोट विकासखंड के अंतर्गत सिमलकोट गांव को जोड़ने वाली सड़क खस्ता हाल हो गई है। जगह-जगह गड्ढे और टूटे-फूटे स्कवर दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। शिकायत करने के बाद भी सड़क की हालत नहीं सुधारे जाने से खिन्न ग्रामीणों ने सडक पर उतरने की चेतावनी दे दी है।
ग्राम प्रधान सिमलकोट संगीता देवी ने बताया सड़क रिंग रोड है जो पिथौरागढ़ को सिमलकोट होते हुए वड्डा झोलाखेत से जोड़ती है। इस सड़क पर दिनभर वाहनों का भारी दबाव रहता है। सड़क में नालियां नहीं होने से बरसात का पानी सड़क पर बह रहा है जिससे कई स्कवर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। टूटे हुए स्कवर बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि नाली निर्माण टूटे हुए स्कवरों को ठीक करने के लिए लोक निर्माण विभाग को कई बार लिखित रूप में दिया जा चुका है लेकिन विभाग ने अब तक कोई पहल नहीं की है। ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क की हालत नहीं सुधारे जाने पर लोक निर्माण विभाग के खिलाफ सड़कों में उतरने की चेतावनी दी है। उधर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता केसी जोशी ने बताया जिला योजना में स्कवर बनाने हेतु प्रस्ताव डाला गया है , सड़क में बने गड्ढों को पाटने के लिए मशीन भेजी जाएगी।

error: Content is protected !!