न्यूज आईएन
खटीमा। उप प्रधान रोहित शर्मा के नेतृत्व में उमुरुखुर्द ग्राम वासियों ने आपदा राहत चेक राशि की मांग को लेकर एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट का घेराव किया। इसके अलावा उन्होंने कंजाबाग स्थित दूध डेयरी के पास बंद पड़े नाले की सफाई की भी मांग की। उनका कहना है कि नाले की लंबे समय से सफाई न होने के कारण जलभराव जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं। जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस दौरान मोहिनी देवी, कम्मू पांडे, मीना गोस्वामी, ललिता मेहरा, टीना देवी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहीं।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!