न्यूज़ आई एन

महाविद्यालय ऐसे स्थान पर खुले जो सबके लिए उपयुक्त हो

पिथौरागढ़। विधायक मयूख महर ने डीएम से मुलाकात कर टनकपुर, हल्द्वानी और अन्य क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को घाट के पास रोकने का मामला उठाया। उन्होंने इन वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोकने और यात्रियों के बैठने के लिए सेल्टर बनाने की मांग की। आज विधायक महर ने डीएम रीना जोशी से कहा कि पिथौरागढ़ में 1998 में रुपये जमा होने के बाद भी कई जगह फ्री होल्ड नहीं किया गया है। उन्होंने भूमि को फ्री होल्ड कराने की मांग की है। उन्होंने मटेला बैंड से राड़ीखूटी तक सड़क को ठीक करने, जीआईसी- सुकौली सड़क के चौड़ीकरण के दौरान उखाड़े गए हैंडपंपों के स्थान पर नए हैंडपंप लगाने, सीएम घोषणा में शामिल असुरचूला तक रोपवे का निर्माण करने और लछैर मंदिर का सौंदर्यीकरण करने की मांग की, साथ ही यह भी कहा महाविद्यालय खुलने का राजनीतिकरण हो चुका है पंचायत व निकाय चुनाव के चलते स्थानीय नेता राजनीति कर रहे हैं उन्होंने कहा महाविद्यालय ऐसे स्थान पर खुले जो सभी के लिए उपयुक्त हो।

error: Content is protected !!