न्यूज आईएन
खटीमा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तराखण्ड राज्य सरकार द्वारा अग्निवीर सैनिकों को पुलिस,फॉरेस्ट, अग्निशमन आदि नौकरियों मे दस प्रतिशत आरक्षण और शहीद सैनिकों को दी जाने वाली अनुग्रह राशी दस लाख से बढ़ाकर पचास लाख रूपए करने के निर्णय का स्वगत किया गया। उन्होंने इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद दिया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धन्यवाद पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने सर्वप्रथम अग्निवीर युवाओं को नोकरियों मे आरक्षण देकर और शहीद सैनिकों के आश्रितों की मुआवजा राशी पांच गुना बढ़ाने का ऐतिहासिक फैसला किया है। सभी अन्य राज्य भी इस सम्बन्ध मे पहल करें। वहां पर जिला महामंत्री सतीश गोयल, नगर अध्यक्ष जीवन धामी, नगर महामंत्री मनोज वाधवा, जिला कार्यकारिणी सदस्य राहुल सक्सेना,संसद प्रतिनिधि दीपक तिवारी, संतोष अग्रवाल,पूर्व नगर अध्यक्ष हाफिजुर रहमान सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।