न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। वाराणसी सामुदायिक पुस्तकालय देवलथल के तत्वाधान में चल रही है आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला के दूसरे दिन निष्प्रयोग्य प्लास्टिक सामग्री से सूक्ष्म पाली हाउस बनाने की तकनीक बच्चों को सिखाई गई। बच्चो ने पाली हाउस बनाकर उसमें धनिया उगाने के लिए बीज डालें। दूसरे दिन करण तिवारी योगेश चंद्र महेंद्र विश्वकर्मा आयुष नेगी दीपांशु जोशी आयुष कुमार मोहम्मद नादिर दीया आर्या आदि ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया।