न्यूज आईएन

खटीमा। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में जिला बाल कल्याण समिति, डीसीपीयू तथ्स चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा संयुक्त रूप से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बाल कल्याण समिति से पुष्पा पानू, सीपीयू से उमा, चाइल्ड हेल्पलाइन से चांदनी रावत तथा रेखा अधिकारी ने पोक्सो एक्ट, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल शोषण, चाइल्ड हेल्पलाइन १०९८, साइबर क्राइम इत्यादि के संबंध में अपने विचार रखें। खटीमा थाने से आमंत्रित पुलिस अधिकारी ने ऐसे मामलों में कैसे सूचना दी जाती है और किस तरह की सजा होती है इस संबंध में बताया। बच्चों को जन गीत तथा डॉक्यूमेंट्री की मदद से ऐसे मामलों पर किस तरह जागरूकता विकसित करनी है इस पर चर्चा की। बच्चों के अधिकारों से जुड़े बहुत सारे मुद्दों पर आयोजित यह कार्यशाला एक जन गीत के माध्यम से संपन्न हुई। बच्चों की समस्याओं पर जो प्रश्न हुए पुष्पा पानू से उसका समाधान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य प्रमोद पांडे ने की। इस अवसर पर विद्यालय के 130 बच्चों सहित शिक्षकों और कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया जिसमें अजय पाल, निर्मल न्योलिया, हरीश आर्य ए के सिंह, दीपिका, पिंकी, पूजा भट्ट, कमला जोशी आदि उपस्थित रहे।

मृदुल पांडेय

खटीमा।

error: Content is protected !!