न्यूज आईएन
खटीमा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम द्धारा बंधा आगनवाड़ी केंद्र मेलाघाट और बलुवा खैरानी गवर्मेंट प्राइमरी स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया। जिसमें डॉक्टर शैलजा पांडेय की ओर से डेंगू , चिकनगुनिया, मलेरिया की जानकारी दी गई। इस दौरान डेंगू के लक्षण और बचाव इलाज बताया गया। साथ ही वहां मौजूद मरीजों को डॉक्टर संदीप द्धारा स्वास्थ्य जांच की गई। नर्शिग ऑफीसर निर्मला के द्धारा बच्चों का निःशुल्क हीमोग्लोबिन जांच की गई। कैंप में सभी मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।
मृदुल पांडेय
खटीमा।