न्यूज आईएन
खटीमा। क्षेत्र में प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ित राहत धनराशि के तहत एक परिवार में एक से अधिक चेक मिलने पर स्वत: ही जमा करने के लिए आदेशित किया गया है।
खटीमा क्षेत्र में आई बाढ़ आपदा से पीड़ित प्रत्येक परिवार को अहेतुक धनराशि के तहत न्यूनतम पांच हजार रुपए का एक चेक एवं राशन किट दिया जाना था। जबकि एक परिवार से अलग अलग सदस्य द्वारा इसका लाभ लिए जाने की सूचना प्रशासन को प्राप्त हुई है। प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए 23 जुलाई 2024 तक अतिरिक्त चेक वापस करने के लिए आदेशित किया है। साथ ही जांच में अधिक चेक प्राप्तकर्ता के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिसका उत्तरदायित्व परिवार का मुखिया का होगा।
मृदुल पांडेय
खटीमा।