बारिश से गिरी निर्माणाधीन टैक्सी स्टेंड की दीवार
40 लाख 30 हजार रुपये की लागत से बन रहा था स्टेंड
न्यूज आई एन
पिथौरागढ़। लगातार हो रही बारिश के कारण कनालीछीना बाजार में निर्माणाधीन टैक्सी स्टेंड भूस्खलन की जद में आ गया है। गनीमत रही कि जनहानि नहीं हुई। क्योंकि जिस स्थान पर टैक्सी स्टेंड बनाया जा रहा था उसके ठीक नीचे सिरोली सहित कई अन्य गांवों को जोड़ने वाली सड़क है। इससे कई लोग आवाजाही करते हैं। हादसे के वक्त कोई वाहन और कोई राहगीर पैदल नहीं गुजर रहा था।कनालीछीना बाजार में एनएच पर लोनिवि अस्कोट 40 लाख 30 हजार की लागत से टैक्सी स्टेंड का निर्माण कर रही थी। टैक्सी स्टेंड निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया था। शुक्रवार रात 7 बजकर 20 मिनट में भूस्खलन से निर्माणाधीन टैक्सी स्टेंड गिर गया। टैक्सी स्टेंड का मलबा सिरोली गांव जाने वाली सड़क में गिरने से आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टैक्सी स्टेंड का निर्माण कर रहे ठेकेदार रघुवर राम ने प्रशासन से क्षति का आंकलन कर मुआवजा देने की मांग की है। इधर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष किशन भंडारी ने लोक निर्माण विभाग को आड़े हाथों लेते हुए कहा जिस स्थान पर टैक्सी स्टैंड का निर्माण कराया जा रहा है वह जमीन बहुत कमजोर हैं उन्होंने पहले भी इस स्थान पर स्टैंड बनाने का विरोध किया था, इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी से लेकर शासन तक को पत्र भेजा था। उसी अनदेखी का नतीजा है कि कम बारिश में दीवार गिर गई।