न्यूज आई एन
पिथौरागढ़। कारगिल शहीद लांस नायक किशन सिंह भंडारी की पुण्यतिथि पर शनिवार को विधायक मयूख महर ने उनकी स्मृति में बनाए गए शहीद द्वार का उद्घाटन किया। शहीद किशन सिंह ने आज ही के दिन जम्मू कश्मीर के द्रास सेक्टर में देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। उनकी वीरता और पराक्रम को देखते हुए उन्हें मरणोपरांत सेना मेडल दिया गया था। विधायक मयूख महर ने विधायक निधि से शहीद द्वार का निर्माण कराया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में कैप्टन नरेंद्र सिंह भंडारी पूर्व सैनिक संगठन की उपाध्यक्ष मयूख भट्ट नायब सूबेदार राजेंद्र सिंह ऐंठानी कैप्टन उमेश फुलेरा ललित सिंह विक्रम सिंह सूबेदार मेजर दिवाकर सिंह बोहरा गिरधर सिंह धर्म सिंह शेर सिंह ललित मोहन सिंह आदि मौजूद रहे। शहीद द्वार बनवाने के लिए शहीद की धर्मपत्नी वीरांगना तनुजा भंडारी ने विधायक और पूर्व सैनिक संगठन का आभार जताया।