न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बुधवार को डीडीहाट के ओगला गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्राधिकरण सचिव मंजू देवी ने ग्रामीणों को विभिन्न कानूनी जानकारियां दी। महिला हिंसा महिला अधिकार साइबर अपराध नशा मुक्ति दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। शिविर में 105 ग्रामीण मौजूद रहे। प्राधिकरण सचिव ने न्यायिक बंदीग्रां डीडीहाट का निरीक्षण किया और बंदियों की समस्या सुनी। उन्होंने बंदियों को दैनिक जरूरत का सामान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!