न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा है कि राज्यपाल के रूप में उनका दो वर्ष का कार्यकाल बाकी था लेकिन अपने राज्य के लिए कुछ करने, लेखन कार्य बढ़ाने और आत्मनिर्भरता के लिए जन जागरण करने के उद्देश्य से उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह कर रिवर्स पलायन किया है। उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को भी इस दिशा में आगे जाकर राज्य के लिए कुछ करना चाहिए। समरसता और सहभोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे पूर्व राज्यपाल ने कहा कि किसी भी सरकार के लिए सभी युवाओं को नौकरी दे पाना संभव नहीं है ,इसलिए युवाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ना होगा। इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ने क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन उन्हें सौंपा। कार्यक्रम में भाजपा नेता रूद्र सिंह पंडा गोकर्ण मर्तोलिया बसंती जोशी मनोहर दरियाल केदार मर्तोलिया मंगल सिंह सयाना राम सिंह धर्मसत्तू आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!