न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। प्रदेश के पर्यटन सिंचाई लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज ने 18000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचकर ओल्ड लिपू से चीन में स्थित कैलाश के दर्शन किए। इस ऊंचाई पर पहुंचने वाले वे पहले कैबिनेट मंत्री हैं। उन्होंने कहा कि भारत के लोगों को अब कैलाश दर्शन के लिए चीन जाने की जरूरत नहीं है उत्तराखंड सरकार ओल्ड लिपू से कैलाश दर्शन करा रही है। उन्होंने अपनी धर्मपत्नी पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत के साथ पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ भारतीय सेना आईटीबीपी और पुलिस के जवान भी मौजूद रहे। बाद में उन्होंने छारछुम में बन रहे भारत नेपाल को जोड़ने वाले मोटर पुल का निरीक्षण किया। संबंधित विभाग को कार्य जल्द पूरा करने, कस्टम चौकी स्थापित करने और रोड की चौडाई बढ़ाने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!