न्यूज आई एन
पिथौरागढ़। बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष हिमांशु गढ़कोटी ने आदि कैलाश और ओम पर्वत क्षेत्र में प्लास्टिक का कूड़ा बढ़ने पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि तमाम पर्यटक अपने साथ यहां प्लास्टिक की खाली बोतल प्लास्टिक खेलने पर आदि लेकर आ रहे हैं जिससे जगह-जगह कूड़े के ढेर लग रहे हैं उन्होंने कहा कि यही हालत रहा तो इस पवित्र क्षेत्र में कूड़े का पहाड़ खड़ा हो जाएगा। उन्होंने इस क्षेत्र में प्लास्टिक को पूर्णत प्रतिबंधित किए जाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने सोमवार को जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।