न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। ऐंचोली क्षेत्र के स्कूली युवाओं ने पढ़ने लिखने की संस्कृति विकसित करने के उद्देश्य से पुस्तकालय की शुरुआत की है। पुस्तकालय में बाल साहित्य सहित तमाम उत्कृष्ट साहित्यिक उपलब्ध कराया गया है। पुस्तकालय का संचालन करने वाले सातवीं कक्षा के छात्र आयुष सामंत ने कहा कि पुस्तकालय के माध्यम से बच्चों को रचनात्मक क्रियाकलापों के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर वरिष्ठ नागरिक खड़क सिंह ने इस कोशिश की सराहना की। महाविद्यालय की प्रोफेसर दीपक ने कहा कि नगर के सभी वार्डों में इस तरह की शुरुआत की जा सकती है। शिक्षक चिंतामणि जोशी ने कहा कि पुस्तकालय बच्चों को नए संसार से अवगत कराने के साथ ही नया संसार रचना में भी मदद करेगा। इस अवसर पर नन्ही कलाम की टीम ने बच्चों के लिए कहानी का नाटक पाठ किया। कार्यक्रम में शकुंतला बेलाल कविता सामंत निशा बेलाल रिया भूमिका विशाल जतिन हिमानी मोहित शिवम आशीष सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!