न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। हल्द्वानी संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा बिना किसी चेतावनी के टैक्सियों पर लगे लगेज केरियर कटर द्वारा काटे जाने से परेशान टैक्सी चालकों ने टैक्सी यूनियन अध्यक्ष नवल किशोर की अगवाई में पिथौरागढ़ जनपद भ्रमण पर आए केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्या बताई। केंद्रीय राज्य मंत्री में परिवहन अधिकारी को अगले एक माह तक कार्रवाई पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर मानको के अनुरूप लगेज केरियर लगाया जाए। टैक्सी संचालकों ने कहा है कि एक राज्य में लैगेज करियर को लेकर दो अलग-अलग मानक बनाए गए हैं इसे लेकर टैक्सी चालक जल्द दिल्ली जाकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात करेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री से मिलने वालों में उपाध्यक्ष मही सौन सचिव गणेश जंग प्रेम सौन पंकज भट्ट दीपक कुमार शामिल थे।

error: Content is protected !!