न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। मानस एकेडमी का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस वर्ष म्यार पहाड़ थीम पर बच्चों ने स्थानीय मेलो, लोकगीत, लोक संस्कृति, सातू, आंठू, चैतोल जैसे पर्वों पर रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बोर्ड परीक्षाओं व स्कूल में हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि मानस एकेडमी बेहतरीन शिक्षा पिथौरागढ़ जिले के विद्यार्थियों और युवाओं को दे रहा है। विद्यालय से हर वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो रहे विद्यार्थी इसका प्रमाण है। विशिष्ट अतिथि डॉ. गुरुकुलानंद कच्चाहारी ने भी संस्थान के क्रियाकलापों की सराहना की। कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक डॉ अशोक पंत, निदेशक देवाशीष पंत, शिक्षक, अभिभावक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!