न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। डीडीहाट और कनालीछीना विकासखंड में गरीब परिवारों के बच्चों को आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में प्रवेश नहीं दिए जाने पर अधिवक्ता मनोज कुमार जोशी ने कडा आक्रोश जताया है। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने कहा कि कनाली छीना और डीडीहाट क्षेत्र में किराए में रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चों को आरटीई के तहत प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। जिसकी शिकायत पूर्व में बाल अधिकार आयोग को की गई थी आयोग द्वारा संबंध में प्रशासन को नोटिस भी दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि उप शिक्षा अधिकारी के मनमाने रवैये से गरीब बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने डीडीहाट और कनालीछीना के उप शिक्षा अधिकारी को हटाए जाने की मांग ज्ञापन में की है।

error: Content is protected !!