न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। जिले के घाट क्षेत्र में बुधवार को बादल फट गया, जिससे पिथौरागढ़ टनकपुर मोटर मार्ग में बाराकोट से गुरना तक सड़क के किनारे कई टन मलवा आ गया, इस कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया, घाट पुल में मलवा आ गया, दर्जन भर स्थान पर मलवा आने से सड़क बंद हो गई। इस कारण पिथौरागढ़ जा रहे केंद्रीय राज्य परिवहन मंत्री अजय टम्टा सहित हजारों लोग मार्ग में जगह-जगह फंस गए। जगह-जगह वाहनों की आड़ी तिरछी कतार लग गई। बारिश इतनी तेज थी कि कुछ रोज पूर्व घाट क्षेत्र में किया गया डामर भी उखड गया, सड़क बंद होने से यात्रियों को खासी फजीहत झेलनी पड़ी। हालांकि एनएच के अधिकारियों ने मार्ग खोलने के लिए सभी स्थानों पर जेसीबी तैनात कर रखी थी, परंतु लगातार हो रही बारिश के कारण व्यववधान हो रहा था। सड़क खुल भी रही थी तो मौके पर पुलिस विभाग का कोई भी जवान मौजूद नहीं था जो यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित कर सके, देर सायं पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के निर्देश पर घाट, एचोली चौकी और यातायात पुलिस ने पिथौरागढ़ से पहुंचकर जाम को खोला, जब तक यातायात नहीं खुला पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों व जाम में फंसे वाहनों के कारण कारण यात्रियों की जान फंसी रही। बादल फटने से घाट पिथौरागढ़ मार्ग पर पांच से अधिक पेड़ भी गिरे। इधर जिला मुख्यालय में भी बारिश के बाद तापमान में गिरावट आ गई है। जिससे लोगों को गर्मी से खासी राहत मिली है। उधर मुनस्यारी, झुलाघाट क्षेत्र में बारिश से जगह-जगह झरने फूट पड़े। गणाई गंगोली में दूसरे दिन भी आंधी तूफान चला। मुवानी और अस्कोट में बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। फिलहाल न्यूज़ एनआईएन आप लोगों को सलाह देता है की बरसात शुरू होने के बाद सड़क पर यात्रा से बचे, क्योंकि पूरी सड़क पर डेंजर जोन की मरम्मत का कार्य चल रहा है ऐसे में सड़कों को खोदा गया है व कुछ देर की बरसात के बाद मलवा व पत्थर गिरने की पूरी संभावना है।

error: Content is protected !!