न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। बेरीनाग क्षेत्र के गुनाकिटान की रहने वाली महिला नीमा पाठक की रिपोर्ट पर पुलिस ने महिला के पति सास ससुर और दो ननदों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।मामले की जांच शुरू कर दी गई है।महिला नीमा पाठक ने पुलिस में लिखाई रिपोर्ट में कहा कि उसका विवाह सरस्वती विहार कॉलोनी आरटीओ हल्द्वानी निवासी त्रिभुवन पाठक के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही उसका पति त्रिभुवन पाठक सास उमा पाठक ससुर हरगोविंद पाठक नंद कविता पाठक ललिता पाठक दहेज के लिए उत्पीडित करते रहते थे। उसके पिता ने मां की नथ बेचकर उन्हें ₹100000 भी दिए इसके बाद भी उनकी दहेज की मांग नहीं रुकी। स्थितियों में सुधार होने के लिए वह इंतजार करती रही लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों का उत्पीड़न दिन-ब-दिन बढ़ता गया और उसे उसके मायके भेज दिया गया। ससुराललियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग रिपोर्ट में की गई है।पुलिस ने नीमा के पति सास ससुर और दोनों ननदों के खिलाफ दहेज उत्पीडन का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!