न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना ने मंगलवार को पिथौरागढ़ में बाल तस्करी 2.0 अभियान की बैठक ली। इस अवसर पर बाल तस्करी से आजादी विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ. खन्ना ने बाल कल्याण समिति के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी और बालिका लिंगानुपात पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिये। बैठक में आयोग के विनोद कपरवान, अनुसचिव सतीश कुमार सिंह बाल कल्याण समिति अध्यक्ष लक्ष्मी भट्ट जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. निर्मल बसेड़ा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!