न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। जाग उठा पहाड़ का जल संस्थान के खिलाफ क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। अनशनकारियों ने नियमित शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।बृहस्पतिवार को जाग उठा पहाड़ के संयोजक गोपू महर के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन को व्यापार संघ उपाध्यक्ष अजय रावत, पूर्व सभासद केदार लुंठी ने समर्थन दिया। इस दौरान गाेपू महर ने कहा कि जब तक प्रतिदिन शुद्ध पेयजल आपूर्ति प्रत्येक घर में सुचारू नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने पेयजल योजनाओं की एसआईटी जांच करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की सह पर लोगों को प्यासा रखा जा रहा है। बूंद- बूंद पानी के लिए जनता को तरसाया जा रहा है। अब उनको भी जनता के बीच बेनकाब किया जाएगा। करोड़ों की योजनाएं घोटाले की भेंट चढ़ गई हैं। इस मौके पर ललित धानिक, राजेंद्र चिलकोटी, पूरन वर्मा, हर सिंह वल्दिया, त्रिलोक, दीपक भट्ट, बलवंत महर, केल्विन धामी, भागीरथ अवस्थी, ओमी महर, देवेंद्र महर, बबलू बोहरा, देवा लुंठी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!