न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। सीमांत के कस्बे झूलाघाट में आंधी तूफान से लोनिवि गेस्ट हाउस के गेट पर नीम का पेड़ गिर गया। जिससे गेट और एक कार के शीशे बोनट क्षतिग्रस्त हो गए हैं। शनिवार शाम को तेज आंधी से कोमल चौक के पास वर्षों पुराना नीम का पेड़ लोनिवि गेस्ट हाउस के गेट पर गिर गया। गेस्ट हाऊस में रखी झूलाघाट थाने एक कर्मचारी के कार के शिशे और बोनट क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पेड़ गिरने से झूलाघाट की विद्युत लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। पोस्ट ऑफिस में लगा सरकारी विभाग का 24 बैटरी वाला सोलर सिस्टम पूरी तरह से नष्ट हो गया है। साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज झूलाघाट में भी एक पेड़ गिर गया है वहां काम करने वाले पेंटर ने प्रधानाचार्य को इसकी सूचना दे दी है। आंधी तूफान के चलते अल्मोड़ा के रानीखेत में उर्स मेले के दौरान रामपुर निवासी 50 वर्षीय संजू देवल की मौत हो गई है व आठ लोग घायल हो गए हैं और एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है।