न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। सामुदायिक पुस्तकालय में गुरुवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय धापा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर टापर्स को सम्मानित किया। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने विद्यार्थियों को जिला पंचायत सदस्य सम्मान पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने इस अवसर पर सामुदायिक पुस्तकालय की अवधारणा को स्पष्ट किया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक भगत सिंह पछाई, मीना निखुर्पा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोहर सिंह महिला मंगल दल अध्यक्ष अंजू धपवाल एसएमसी अध्यक्ष जयंती धपवाल, रंजीत बृजवाल कुंदन राम आदि मौजूद रहे।