न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन ने जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट में गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में संगठन के अध्यक्ष विजय वर्धन उप्रेती ने कहा कि 1826 में उदंत मार्तंड साप्ताहिक समाचार पत्र से हिंदी पत्रकारिता का आगाज हुआ शानदार सफल शुरूआत करते हुए हिंदी पत्रकारिता ने आजादी की लड़ाई में बहुत बड़ा योगदान दिया। आजादी के बाद भी हिंदी पत्रकारिता का लगातार विस्तार हुआ है, तमाम चुनौतियों के बीच हिंदी पत्रकारिता की भूमिका अहम और उल्लेखनीय रही है। हिंदी पत्रकारिता हमेशा ही आम आदमी की आवाज रही है। गोष्ठी में संगठन के अध्यक्ष विजयवर्धन उप्रेती, उपाध्यक्ष कुंडल चौहान, कोषाध्यक्ष राजेश पंगरिया, विपिन गुप्ता, यशवंत महार, प्रकाश पांडे, हिमांशु जोशी, मनीष चौधरी, दर्शन फुलेरिया आदि मौजूद रहे।