न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। चार जून को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां जोरों पर है। बुधवार को अपर जिला अधिकारी डॉ. शिवकुमार बरनवाल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के एजेंटों को सुबह 6:30 बजे मतगणना स्थल में पहुंचना होगा उनकी मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का ताला खोला जाएगा। इसके बाद जिले की चारों विधानसभा सीटों के मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएगी इन्हीं में बीपी पेट की मतगणना की भी व्यवस्था होगी। मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर बनाया जा रहा है जहां मतगणना की सूचना दी जाएगी। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधित्व मौजूद रहे।

error: Content is protected !!