न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव गढ़कोट मछीनाखोली रावल गांव खड़कोट में पेयजल संकट गहरा गया है। ग्रामीणों को घोड़े खच्चरों से पानी ढोना पड़ रहा है। जल संस्थान पेयजल टैंकरों से पानी बांट रहा है, लेकिन इसका लाभ अधिकांश आबादी को नहीं मिल पा रहा है। समस्या को देखते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र बोरा ने बुधवार को क्षेत्र पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता की, उन्होंने कहा कि डुंडूखोला पंपिंग पेयजल योजना का निर्माण अंतिम चरण में है। पेयजल टैंक तैयार हो चुके हैं जल्दी ही लिफ्ट योजना से गांव में पानी पहुंचाने लगेगा। उन्होंने जल महकमे को जल्द से जल्द योजना को चालू करने के लिए कहा। इस दौरान कमल उपाध्याय भुवन कुमार नीरज कुमार कमल रावल श्याम सिंह मेहता सुरेंद्र सिंह रावल आदि लोग मौजूद रहे।