न्यूज़ आईएन
खटीमा। उपजिला अस्पताल नागरिक चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ केसी पंत एवं डॉ वीपी सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा जमौर आंगनबाड़ी केंद्र में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलजा
पांडेय द्वारा मासिक धर्म को लेकर बालिकाओं में एवं महिलाओं में होने वाली भ्रांतियां को दूर करने हेतु जानकारियां प्रदान की गई।
डॉ शैलजा के द्वारा बताया गया कि यूनिसेफ के अनुसार, हर महीने, दुनिया भर में लगभग 1.8 बिलियन महिलाओं को मासिक धर्म होता है। अधिकांश महिलाओं के लिए मासिक धर्म जीवन का एक सामान्य और स्वस्थ हिस्सा है.
वैश्विक आबादी का लगभग 26 प्रतिशत भाग – रिप्रोडक्टिव ऐज ग्रुप की है। उन्होंने बताया क़ि दुनिया भर में 28 मई को मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम में विजेता पांडे, रेशमा, जैबुनिशा, सुनीता देवी, वन्दना देवी, सरिता, निर्मला धामी, देवकी सुखजिंदर कौर, सुनीता सिंह आदि मौजूद रहे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!